द्रमुक-कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तमिलनाडु का हर वर्ग प्रभावित: भाजपा नेता नितिन नवीन
द्रमुक-कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तमिलनाडु का हर वर्ग प्रभावित: भाजपा नेता नितिन नवीन
कोयंबटूर, 10 जनवरी (भाषा) भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दावा किया है कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और “शासन की नाकामियों” का असर तमिलनाडु के हर वर्ग पर पड़ा है।
नवीन ने कहा कि राज्य अब इस स्थिति से बाहर निकलने और बदलाव को अपनाने के लिए तैयार है।
कोयंबटूर के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आज नवा इंडिया स्थित एसएनआर सभागार में भाजपा के ‘प्रोफेशनल्स कनेक्ट’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक वानती श्रीनिवासन तथा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन भी शामिल होंगे।
तमिलनाडु दौरे से पहले नवीन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “द्रमुक-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और सरकार की नाकामियों ने तमिलनाडु के हर वर्ग को प्रभावित किया है। तमिलनाडु इस दमनकारी शासन से बाहर निकलने और वास्तविक बदलाव को अपनाने के लिए तैयार है।”
वह दिन में बाद में कोयंबटूर में शक्ति केंद्र प्रभारियों को भी संबोधित करेंगे।
नवीन 11 जनवरी को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और सिंगानल्लूर में बूथ स्तर के एजेंटों को संबोधित करेंगे।
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह पेरूर पाटेश्वरर मंदिर और मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे तथा वडावल्ली में ‘नम्मा ऊरु मोदी पोंगल’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भाषा खारी गोला
गोला

Facebook


