ग्राहकों के खातों से अपने खाते में 19 करोड़ रुपये अंतरित करने वाला बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

ग्राहकों के खातों से अपने खाते में 19 करोड़ रुपये अंतरित करने वाला बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

ग्राहकों के खातों से अपने खाते में 19 करोड़ रुपये अंतरित करने वाला बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
Modified Date: January 14, 2023 / 09:03 pm IST
Published Date: January 14, 2023 9:03 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली में एक बैंक के एक पूर्व सहायक उपाध्यक्ष को ग्राहकों के खातों से 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपने खाते में अंतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक के सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है कि नागेंद्र कुमार उनका कर्मचारी था और बाराखंभा रोड स्थित बैंक की शाखा में तैनात था।

 ⁠

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सात अगस्त, 2020 को दो खाताधारकों ने बैंक के नकद प्रबंधन पोर्टल (सीएमएस) के माध्यम से अपने खातों से कुछ डेबिट लेन-देन को विवादित बताया।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा के मुताबिक, बैंक को बाद में पता चला कि नागेंद्र कुमार ने इन खातों से अलग-अलग बैंकों में अपने खातों में 19.80 करोड़ रुपये अंतरित किए। शिकायतकर्ता बैंक ने उन बैंकों से संपर्क किया, जिनमें आरोपी द्वारा धनराशि अंतरित की गई थी और ठगे गए पैसे को पीड़ितों के खातों में वापस कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, नागेंद्र कुमार को शुक्रवार को वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में