High court slapped fine on MP government
कोलकाता, : कोलकाता शहर के सर्वे पार्क इलाके में 21 वर्षीय युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर कई बार चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गई है।
Read More : International Yoga Day 2023 Live Updates: योग दिवस पर फ़िल्मी हस्तियों ने भी खूब बहाया पसीना, तस्वीरों में देखें सेलेब्रिटीज का योगाभ्यास..
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना मंगलवार दोपहर में हुई जब आरोपी युवती से मिला और फिर कहासुनी के बाद उस पर चाकू से हमला किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे दोनों एक ही इलाके के हैं, और कुछ महीने पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गये।’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने युवती को मिलने के लिए कहा और उसे डुबाने के लिए एक तालाब की ओर ले जाने का भी प्रयास किया।उन्होंने कहा कि उसकी चीख सुनकर पास से यातायात कर्मी बचाव के लिए आ गए और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।