दशक पुराने सीरियाई संघर्ष के शांतिपूर्ण एवं समग्र समाधान की उम्मीद करते हैं : भारत
दशक पुराने सीरियाई संघर्ष के शांतिपूर्ण एवं समग्र समाधान की उम्मीद करते हैं : भारत
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारत ने उम्मीद जतायी कि दशकों पुराने सीरियाई संघर्ष का सभी पक्षों को शामिल करते हुए सीरिया नीत वार्ता के जरिये शांतिपूर्ण और समग्र समाधान निकलेगा ।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सीरिया के विदेश मामलों के उप मंत्री फैसल मेकदाद के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही ।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में सीरिया और इस क्षेत्र की उभरती स्थिति को लेकर मेकदाद के मूल्यांकन के लिये धन्यवाद देते हुए मुरलीधरन ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि दशक पुराने सीरियाई संघर्ष का सभी पक्षों को शामिल करते हुए सीरिया नीत और सीरिया के नेतृत्व वाली वार्ता के जरिये शांतिपूर्ण और समग्र समाधान निकलेगा ।
पढ़ें- बिग बॉस-14 में राधे मां लेंगी एंट्री? हो रही चर्चा
उन्होंने कहा कि इसमें सभी पक्षों को शामिल करते हुए सीरिया के लोगों की वाजिब आकांक्षाओं को ध्यान में रखा जायेगा और देश की एकता, सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का संरक्षण किया जायेगा ।
गौरतलब है कि मानवाधिकार समूहों के अनुसार, सीरिया में करीब नौ वर्षो के गृह युद्ध के दौरान नागरिकों सहित हजारों लोगों की मौत हुई है ।
मंत्रालय के अनुसार, मेकदाद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान जुलाई 2020 में समय पर 10 मिट्रिक टन दवा उपलब्ध कराने, साथ ही स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के तहत सीरिया को 1000 छात्रवृत्ति देने के लिये भी धन्यवाद दिया ।
पढ़ें- बिग बॉस-14 में राधे मां लेंगी एंट्री? हो रही चर्चा
गौरतलब है कि साल 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से भारत सरकार ने सीरिया की सरकार को मानवीय सहायता के तौर पर 1.2 करोड़ डालर पहले ही उपलब्ध कराये हैं । भारत ने वहां बायो टेक पार्क और आईटी सेंटर स्थापित किया है और इस्पात और बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं के लिये 26.5 करोड़ डालर की रिण सुविधा प्रदान की है।
विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने मेकदाद को कोविड-19 से उत्पन्न आर्थिक और सामाजिक तथा स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिये भारत सरकार की ओर से उठाये गए कदमों की जानकारी दी ।
पढ़ें- कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सहित इन स्टार्स से की ड्रग टेस्ट के…
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत द्वारा टीके के शोध और विकास की दिशा में हुई प्रगति के बारे में भी संक्षिप्त चर्चा हुई ।

Facebook



