कांग्रेस से निष्कासित ममकूटाथिल पलक्कड़ में स्थानीय निकाय चुनावों में वोट डालने पहुंचे

कांग्रेस से निष्कासित ममकूटाथिल पलक्कड़ में स्थानीय निकाय चुनावों में वोट डालने पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 06:00 PM IST

पलक्कड (केरल), 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल बृहस्पतिवार को यहां कुन्नथुरमेडु वार्ड में स्थानीय निकाय चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे।

ममकूटाथिल यौन उत्पीड़न के दो मामलों में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्राप्त करने के बाद मतदान करने पहुंचे।

ममकूटाथिल यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात के आरोप में पहली प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से फरार थे।

अपना वोट डालने के बाद जैसे ही विधायक मतदान केंद्र से बाहर निकले, संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया और उनसे कई सवालों किए कि वे अब तक कहां छिपे हुए थे और उन पर लगे आरोपों के बारे में उनका क्या कहना है।

ममकूटाथिल ने अंततः जवाब दिया कि उन्हें जो कहना था वह अदालत के सामने है।

इसके बाद, वे एक वाहन से तुरंत मतदान केंद्र से चले गए, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा – डीवाईएफआई – के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर दिखाकर उनका विरोध किया।

ममकूटाथिल पर बेंगलुरु की एक अन्य महिला की शिकायत के आधार पर यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है।

पहले मामले में, उन्हें केरल उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की गई थी और दूसरे मामले में उन्होंने तिरुवनंतपुरम की एक सत्र अदालत से अग्रिम जमानत प्राप्त की थी।

भाषा

राखी नरेश

नरेश