Jawanga School in Bastar/Image Source: IBC24
रायपुर: Jawanga School in Bastar: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
Jawanga School in Bastar: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि बस्तर हमारे सरकार के अहम लक्ष्यों में शामिल है। बस्तर और सरगुजा जैसे वनांचल क्षेत्रों को हम प्राथमिकता में रखते हैं। आपको बता दूं कि जब हमारी सरकार डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में थी उस समय नक्सल प्रभावित बच्चों के लिए कोटा कैंप भी चलाए गए थे। क्योंकि कई जगह नक्सली विकास और शिक्षा के विरोधी थे। फिर भी विषम परिस्थितियों में बस्तर संभाग में कई कोटा कैम्प संचालित किए गए। आज बस्तर शांति की ओर बढ़ रहा है और नक्सल मुक्त होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि जहां जहां बच्चे कच्ची बिल्डिंगों में पढ़ाई कर रहे हैं उन बिल्डिंगों को दुरुस्त किया जाए और छात्रों को बेहतर छात्रावास और स्कूल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं।
Jawanga School in Bastar: हमने बस्तर के सभी कोटा कैम्प्स के सुधार और संचालन की योजना बनाई है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बस्तर में शिक्षा का नया अध्याय लिखा गया है। बस्तर में जवांगा एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसे देखने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दो बार आए हैं। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी भी जवांगा के शिक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आए थे। आज बस्तर में कई ऐसे एजुकेशनल हब काम कर रहे हैं जो हमारी भावी पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किए जा रहे हैं।