CG Shikshak Bharti/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Shikshak Bharti Latest Update: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
CG Shikshak Bharti Latest Update: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट कहना चाहता हूं कि व्यवसायिक शिक्षा की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती पॉलिसी भी जारी है और इस पॉलिसी के तहत भर्ती आने वाले समय में की जाएगी। भर्ती पॉलिसी के अलावा ट्रांसफर के विषय में उन्होंने कहा कि ट्रांसफर तब ही होगा जब वहां स्कूल शिक्षक विहीन न हों। अर्थात, किसी भी स्थान से शिक्षक का ट्रांसफर तभी किया जाएगा जब उस स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद हो।
CG Shikshak Bharti Latest Update: उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर की समितियों द्वारा की जाती है और राज्य सरकार उनका वेतन देती है। आने वाले समय में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है कि जब वे जिलों का भ्रमण करें तो स्कूलों का भी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जितने भी सहायक संचालक और उससे ऊपर के पद हैं उनकी प्राथमिकता पीएससी के माध्यम से भर्ती करना रहेगी। जब प्रशासकीय भर्ती होगी यानी शिक्षा सेवा के लिए जो ऑफिशियल पद हैं उनका प्रभाव स्कूलों तक दिखाई देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह तैयारी चल रही है और अगले छह महीने के अंदर इसका प्रभाव नजर आएगा।