तेलंगाना के दवा उत्पादन संयंत्र में विस्फोट: पहचान के लिए कुछ शवों के डीएनए मिलान की जरूरत:अधिकारी

तेलंगाना के दवा उत्पादन संयंत्र में विस्फोट: पहचान के लिए कुछ शवों के डीएनए मिलान की जरूरत:अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 06:20 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

हैदराबाद, 30 जून (भाषा) पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची दवा कंपनी के संयंत्र में हुए विस्फोट और आग दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए कम से कम आधा दर्जन शवों का डीएनए मिलान किया जाना चाहिए। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पाटनचेरू के तहसीलदार ए रंगा राव ने बताया कि अभी तक केवल तीन शवों की पहचान हो पाई है तथा छह शव इतना अधिक जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, जबकि तीन अन्य को मलबे से निकाले जाने का इंतजार है।

दवा उत्पादन संयंत्र में हुए विस्फोट और आग में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘अभी तक केवल तीन शवों की पहचान हो पाई है। तीन शव अब भी शवगृह में नहीं पहुंचे हैं। पहचान के लिए छह शवों के डीएनए मिलान की जरूरत है।’’

इस बीच अधिकारियों को संदेह है कि संयंत्र की सुखाने वाली इकाई में विस्फोट के कारण यह दुर्घटना हुई होगी।

तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने भी कहा कि विस्फोट स्थल पर मलबा हटाने का काम अब भी जारी है और ढही हुई तीन मंजिला इमारत में तलाश जारी है ताकि इसमें कोई व्यक्ति फंसा ना रहे।

तेलंगाना के मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष