India Pakistan War: जैसलमेर में धमाकों की आवाज, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ‘ब्लैकआउट’
जैसलमेर में धमाकों की आवाज, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 'ब्लैकआउट'
India Pakistan War: जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में बृहस्पतिवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई।
भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई। कुछ देर की शांति के बाद करीब एक घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं।
लोगों में दहशत के चलते पुलिस कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी। बाड़मेर में भी कई बार सायरन बजा। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मिसाइल हमले किए। इसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



