मणिपुर के फिरजॉल में विस्फोटक बरामद, दो लोग गिरफ्तार
मणिपुर के फिरजॉल में विस्फोटक बरामद, दो लोग गिरफ्तार
इंफाल, 25 जनवरी (भाषा) मणिपुर के फिरजॉल जिले में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
पुलिस बयान के अनुसार, सुरतुइनेक गांव के निवासी सी. संगकुंगा मिजो (58) और सिबापुरीखाल के निवासी माइकल लालनिथांग (27) को शुक्रवार को परबंग थाना क्षेत्र में बुराइखल और ‘लोअर खारखुप्लिएन’ के बीच के इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इसमें कहा गया कि उनके कब्जे से जिलेटिन की 30 छड़ें, 20 डेटोनेटर, 20 मीटर तार और 1.02 लाख रुपये जब्त किए गए।
इस बीच, शनिवार को इससे अलग एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने चूड़ाचांदपुर जिले में लोइलामकोट और नालोन के बीच के इलाके से रॉकेट-चालित ग्रेनेड (आरपीजी) सहित गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
इस अभियान के दौरान तीन आरपीजी, 30 मिमी के पांच ग्रेनेड, एक ‘बोल्ट-एक्शन राइफल’ (.303 कैलिबर), दो ‘सिंगल-बैरल’ बंदूकें और दो ‘पंपी’ (स्थानीय तौर पर निर्मित मोर्टार) जब्त किए गए।
इसके अलावा, शनिवार को ही इंफाल पश्चिम जिले के वाहेन्ग खुमान मामंग लीकाई इलाके में एक अन्य अभियान के दौरान दो .303 राइफल, तीन ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, चार मोर्टार गोले, एक आईईडी और एक किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी


Facebook


