IAS Ajay Kumar Bhalla: ये हैं PM मोदी के सबसे खास IAS अफसर.. चार बार दे चुके हैं सेवा विस्तार, अब मिला DOPT का भी चार्ज..
इसके बाद, उनका कार्यकाल 2021 और 2022 में एक-एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। इसी तरह 2023 में 22 अगस्त को फिर से यह विस्तार दिया गया।
Extension of service of Home Secretary Ajay Kumar Bhalla
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में न सिर्फ पुराने मंत्रियों पर फिर से विश्वास जताया गया हैं बल्कि अफसरशाही में भी कोई खास बदलाव नहीं किया जा रहा हैं। पीएम मोदी अपने खास अफसरों के साथ ही अपनी तीसरी पारी का आगाज करने जा रहे हैं। यही वजह हैं कि पिछले कार्यकाल में जिन अधिकारियों ने पीएम मोदी की सोच को मूर्त रूप दिया वही अफसर तीसरी पारी में भी उनके साथ होंगे।
Extension of service of Home Secretary Ajay Kumar Bhalla
बात करें केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की तो उन्हें गृह विभाग के साथ-साथ डीओपीटी यानी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया हैं। इस सम्बन्ध में सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया: भारत सरकार pic.twitter.com/d83durBQ3F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2024
Who is IAS Ajay Kumar Bhalla
मिला चौथा विस्तार
गौरतलब हैं कि, कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पिछले साल अगस्त में एक और साल का विस्तार दिया गया था। यह उनके पर उनका चौथा विस्तार है।
असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था। उनका कार्यकाल पहली बार 17 अक्टूबर, 2020 को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया था।
इसके बाद, उनका कार्यकाल 2021 और 2022 में एक-एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। इसी तरह 2023 में 22 अगस्त को फिर से यह विस्तार दिया गया।

Facebook



