विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के अपने समकक्ष के साथ बातचीत की
विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के अपने समकक्ष के साथ बातचीत की
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैजल बिन फरहान अल सौद से टेलीफोन पर बातचीत की और हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के भारत के अभियान में सहयोग देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
दोनों विदेश मंत्रियों ने वर्तमान वैश्विक स्थितियों पर भी चर्चा की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैजल बिन फरहान अल सौद के साथ आज अच्छी बातचीत हुई। वर्तमान वैश्विक स्थिति पर चर्चा की। ऑपरेशन कावेरी में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।’’
भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। इसके तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है। सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है।
भारत ने जेद्दा में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है ताकि सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा हो सके।
सूडान से करीब 3,000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा दीपक अविनाश
अविनाश

Facebook



