भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर पाकिस्तान की टिप्पणियों को विदेश मंत्रालय ने खारिज किया
भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर पाकिस्तान की टिप्पणियों को विदेश मंत्रालय ने खारिज किया
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) भारत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में विभिन्न धर्मों के अल्पसंख्यकों का ‘‘भयावह और सुनियोजित उत्पीड़न’’ एक स्थापित तथ्य है और किसी पर उंगली उठाने की कोशिश से इस तथ्य को छिपाया नहीं जा सकता।
नयी दिल्ली ने भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर पाकिस्तान की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए यह बात कही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम उस देश की कथित टिप्पणियों को खारिज करते हैं जिसका इस मोर्चे पर घिनौना रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करता है।’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में विभिन्न धर्मों के अल्पसंख्यकों का भयावह और सुनियोजित उत्पीड़न एक स्थापित तथ्य है। किसी भी तरह से दूसरों पर आरोप लगाने से यह ‘छिप’ नहीं सकता।’
इस्लामाबाद में, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने भारत में कुछ स्थानों पर क्रिसमस के दौरान कथित तोड़फोड़ के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘भारत में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न गहरी चिंता का विषय है।’
अंद्राबी ने क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटनाओं के साथ-साथ मुसलमानों को कथित तौर पर निशाना बनाने वाले अभियानों का जिक्र किया।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



