फेसबुक इंडिया के प्रमुख संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए

फेसबुक इंडिया के प्रमुख संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए

फेसबुक इंडिया के प्रमुख संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: December 16, 2020 12:08 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन बुधवार को संसद की एक समिति के समक्ष पेश हुए और उनसे कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोशल मीडिया दिग्गज की अनिच्छा से संबंधित रिपोर्ट पर सवाल किया गया ।

मोहन बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए । समिति ने उन्हें नागरिक डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया था । मोहन के साथ फेसबुक के लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल भी थे ।

सूत्रों ने बताया कि थरूर के साथ कांग्रेस नेता कार्ति चिरंबरम ने मोहन से बजरंग दल पर प्रतिबंध से जुड़ी वाल स्ट्रीट जर्नल की हाल की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया ।

 ⁠

वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात से जुड़े आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय कारणों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण उस पर लगाम नहीं लगाया ।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा


लेखक के बारे में