नोएडा में फैक्ट्री में आग लगी, लाखों का माल खाक

नोएडा में फैक्ट्री में आग लगी, लाखों का माल खाक

नोएडा में फैक्ट्री में आग लगी, लाखों का माल खाक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: February 19, 2021 11:51 am IST

नोएडा, 19 फरवरी (भाषा) जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई जिससे वहां पड़ा लाखों का माल जल गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के ए- ब्लॉक में स्थित फ्लेक्सी बोर्ड बनाने की एक फैक्ट्री में सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 ⁠

सीएफओ ने बताया कि इस हादसे में लाखों का माल जल गया है। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

सीएफओ ने बताया कि सेक्टर 119 में स्थित आम्रपाली सोसाइटी में बृहस्पतिवार की देर रात को एक फ्लैट में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में घर का सामान जल गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

भाषा सं नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में