फडणवीस ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर शरद पवार पर कटाक्ष किया |

फडणवीस ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर शरद पवार पर कटाक्ष किया

फडणवीस ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर शरद पवार पर कटाक्ष किया

:   Modified Date:  August 17, 2023 / 05:31 PM IST, Published Date : August 17, 2023/5:31 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

शिरडी (महाराष्ट्र), 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके बीच ऐसा मेल है, जिसे अपनी ‘‘कार्यशैली’’ के कारण कोई चुनौती नहीं दी जा सकती।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया।

पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दावा कि वह अगले साल (स्वतंत्रता दिवस पर) लाल किले पर तिरंगा फहराने के लिए वापस आएंगे, फडणवीस से प्रेरित था, जो 2019 के विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान नियमित रूप से कहा करते थे कि वह (फडणवीस) वापस आएंगे।

भाजपा नेता फडणवीस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे क्योंकि पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है और वह देश के नागरिकों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

शिरडी में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, फडणवीस ने कहा, ‘‘हम तीन एक साथ आए हैं। आप शिंदे जी की कार्यशैली के बारे में जानते हैं और आप मेरे और अजित दादा के बारे में भी जानते हैं। हम तीनों का ऐसा मेल है, जिसे कोई चुनौती नहीं दे सकता।’’

शरद पवार का नाम लिए बिना फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार, मैंने कहा था ‘मैं वापस आऊंगा’ और मैं देख सकता हूं कि उस बयान का ‘भय’ अभी भी बरकरार है। कुछ लोग अभी भी भयभीत हैं। मैं उन्हें एक बात बताना चाहूंगा कि जब मैंने ये कहा कि ‘मैं वापस आऊंगा’, तो लोग वास्तव में मुझे वापस ले आए लेकिन कुछ लोगों ने हमें धोखा दिया।’’

एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में विभाजन के स्पष्ट संदर्भ में फडणवीस ने कहा, ‘‘जिन्होंने हमें धोखा दिया, हम उनकी पार्टी को अपने साथ ले आए।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)