कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के बेकबागान इलाके के अलावा उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी, -नदिया जिले के गेदे और पांच अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाश अभियान जारी है। घोटाले (फर्जी पासपोर्ट) में शामिल एजेंट की कॉन्टेक्ट सूचियों से (छापे के लिए) स्थानों की पहचान की गई।’’
कोलकाता पुलिस ने इससे पहले फर्जी पासपोर्ट गिरोह में कथित संलिप्तता के लिए एक सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक सहित कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने मार्च में शहर की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपपत्र में नामजद 130 लोगों में से 10 भारतीय हैं और बाकी पड़ोसी देश बांग्लादेश के हैं।
भाषा प्रीति माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)