Shreya Ghoshal Odisha Concert: अब श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए फैंस.. भगदड़ जैसे हालात, कई लोगों के घायल होने की खबर
श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। जैसे ही श्रेया घोषाल की मधुर आवाज़ ने मंच पर गूँजना शुरू किया, अचानक भीड़ की लहरें मंच की ओर टूट पड़ीं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Shreya Ghoshal Odisha Concert / Image Source: IBC24
- श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
- दो लोग गर्मी और धक्का-मुक्की के बीच बेहोश होकर गिर पड़े।
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे।
Shreya Ghoshal Odisha Concert: कटक: ओडिशा के कटक में आयोजित मशहूर बाली यात्रा के आखिरी दिन गुरुवार देर शाम अचानक हड़कंप मच गया। इस दिन बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट होना था। जैसे ही श्रेया ने गाना शुरू किया, स्टेज की ओर साडी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण स्टेज क्षेत्र में लगे सुरक्षा अवरोध दबने लगे। हर व्यक्ति स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश में था, जिससे धक्का-मुक्की बढ़ती चली गई।
शो के बीच लोग बेहोश होकर गिरे
भीड़ के दबाव के चलते माहौल भगदड़ जैसा हो गया और कई लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इसी उथल-पुथल के दौरान दो युवक बेहोश होकर गिर पड़े। बताया गया कि गर्मी, घुटन और लगातार धक्कामुक्की के कारण उनकी हालत बिगड़ी। स्थिति गम्भीर होते ही सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए। बेहोश लोगों को पास के मेडिकल केंद्र ले जाया गया। राहत की बात है कि किसी बड़ी दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने किया हालात पर नियंत्रण
Shreya Ghoshal Odisha Concert: स्थिति बिगड़ते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कमिश्नर और अतिरिक्त कमिश्नर तुरंत स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत रखने और कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली। अधिकारियों ने ये भी सुनिश्चित किया कि भीड़ को नियंत्रित ढंग से हटाया जा सके।
पहले भी हुए हैं कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ के हादसे
एआर रहमान का कॉन्सर्ट
तमिलनाडु में एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हुई थी अफरा-तफरी, सितम्बर 2023 में ‘मरकुमा नेनजाम’ नाम का ये कॉन्सर्ट बहुत से फैंस के लिए एक “दर्दनाक” अनुभव साबित हुआ, जिन्होंने भीड़भाड़ और भगदड़ जैसी स्थिति की शिकायत की और आयोजकों की उनके अव्यवस्था की आलोचना की।
निकिता गाँधी का कॉन्सर्ट
नवंबर 2023 में कोच्चि स्थित एक कॉलेज में मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई थी और 64 अन्य घायल हो गए थी। ये घटना कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुई थी। इस पर बाद में निकिता गाँधी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
रैपर वेदान का कॉन्सर्ट
केरल के पलक्कड़ में मई 2025 में रैपर वेदान के कॉन्सर्ट में भी हालात बेकाबू हो गए थे और यहाँ भी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। 18 मई को कोट्टा मैथानम में आयोजित इस कार्यक्रम में अचानक इतनी बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े कि आयोजकों और पुलिस दोनों के लिए उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। बताया गया कि कम से कम 15 लोग इस अफरातफरी में घायल हुए, हालांकि सभी को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया और किसी बड़ी हानि की खबर नहीं आयी थी।

Facebook



