फरीदाबाद सामूहिक बलात्कार मामला : हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया
फरीदाबाद सामूहिक बलात्कार मामला : हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया
फरीदाबाद, चार जनवरी (भाषा) हरियाणा राज्य महिला आयोग ने फरीदाबाद में 25 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना का रविवार को संज्ञान लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से घटना और पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है।
भाटिया ने कहा, ‘मैंने पीड़िता के परिवार से बात की है और हम उसे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।’
इस बीच, डॉ. अमित यादव ने कहा कि पीड़िता की हालत स्थिर है। उनके निजी अस्पताल में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है।
डॉ. यादव ने बताया, “उसके चेहरे पर लगे गहरे घावों को ठीक करने के लिए शनिवार को सर्जरी की गई। महिला की सहमति के बाद, उसके दाहिने कंधे के फ्रैक्चर की सर्जरी की जाएगी।”
पुलिस के मुताबिक, महिला सोमवार शाम को फरीदाबाद के सेक्टर 23 स्थित अपनी दोस्त के घर गई थी। घर लौटते समय उसने ऑटो रिक्शा से एनआईटी 2 चौक तक का सफर किया और फिर मेट्रो चौक तक पैदल गई।
उन्होंने बताया कि जब वह देर रात अपने घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी दो आरोपियों ने कथित तौर पर महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की। एक आरोपी एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस का चालक था।
पुलिस ने बताया कि उसे गंतव्य तक ले जाने के बजाय, वे उसे कथित तौर पर गुरुग्राम की ओर ले गए और चलती वैन में उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसे रात भर गाड़ी में घुमाते रहे और तड़के करीब तीन बजे फरीदाबाद के राजा चौक के पास वाहन से बाहर फेंक दिया गया।
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook


