टीकरी बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर किसान की मौत

टीकरी बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर किसान की मौत

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

चंडीगढ़, नौ फरवरी (भाषा) टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में स्वयंसेवक के तौर पर कार्य कर रहे हरियाणा के रोहतक जिले के 28 वर्षीय किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने के कारण सिर में लगी गहरी चोट से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

झज्जर जिले के असोदा थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने फोन पर बताया कि दीपक को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया था, सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दीपक के साथ यह दुर्घटना पांच फरवरी को बहादुरगढ़ बाईपास के पास हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दीपक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठा आंदोलनकारी किसानों को राशन बांट रहा था। इसी दौरान वह गिरा और उसके सिर में चोट आयी। पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश