Farmer Loan Waiver List Telangana: 70 लाख किसानों को कर्ज माफ करेगी सरकार, यहां के मुख्यमंत्री आज शाम 4 बजे के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे
Farmer Loan Waiver List Telangana: 70 लाख किसानों को कर्ज माफ करेगी सरकार, यहां के मुख्यमंत्री आज शाम 4 बजे के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे | తెలంగాణ రైతు రుణమాఫీ
Telangana government waives farmers loan
हैदराबाद: తెలంగాణ రైతు రుణమాఫీ तेलंगाना सरकार अपने चुनावी वादे के तहत कृषि कर्ज माफी योजना शुरू करेगी जिसका लाभ 70 लाख किसानों को होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
తెలంగాణ రైతు రుణమాఫీ मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने पूर्व में घोषणा की थी कि सरकार 15 अगस्त तक दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी योजना को लागू करेगी। एक लाख रुपये तक की कर्ज माफी की राशि बृहस्पतिवार शाम चार बजे किसानों के खातों में जमा कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है उनके खातों में कुल 7,000 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। जुलाई के अंत तक 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे और अगस्त में दो लाख रुपये तक का कर्ज माफी कर योजना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
रेड्डी ने यह भी सुझाव दिया कि कृषि कर्ज माफी योजना के लाभार्थियों के लिए ‘रायथु वेदिका’ (किसानों के समर्पित केंद्र) में एक सभा आयोजित की जाए तथा संबंधित जिलों के मंत्री, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हों और किसानों के साथ खुशियां बांटें। प्रमुख कार्यक्रम की शुरुआत से पहले उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क आज सुबह बैंकर के साथ बैठक करेंगे।


Facebook


