गन्ना बकाया भुगतान को लेकर फगवाड़ा में किसानों ने राजमार्ग जाम किया |

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर फगवाड़ा में किसानों ने राजमार्ग जाम किया

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर फगवाड़ा में किसानों ने राजमार्ग जाम किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 8, 2022/4:25 pm IST

फगवाड़ा, आठ अगस्त (भाषा) पंजाब के फगवाड़ा में एक चीनी मिल के पास किसानों ने मिल के प्रबंधन द्वारा गन्ना उत्पादकों को 75 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान में ‘बहुत अधिक’ देरी किए जाने के विरोध में एक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

भारती किसान यूनियन-दोआब (बीकेयू-डी) के बैनर तले किसानों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एक के ‘लुधियाना-जालंधर’ खंड पर एक तरफ ‘अनिश्चितकालीन’ धरना शुरू किया। राजमार्ग का दूसरा हिस्सा खुला छोड़ दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बीकेयू-डी के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पर गन्ना किसानों के मुद्दों का समाधान करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

संगठन महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा, ‘‘यदि गन्ना किसानों के खातों में 72 करोड़ रुपये शीघ्र ही अंतरित नहीं किए गए तो हम दूसरी तरफ से भी राजमार्ग को जाम कर देंगे।’’

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने कहा कि वाहनों को अन्य मार्गों से आगे भेजा गया।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)