फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में भूस्खलन प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में भूस्खलन प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
श्रीनगर, 21 फरवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
अब्दुल्ला के साथ पार्टी नेता नासिर असलम वानी, तनवीर सादिक और दानिश इकबाल भी थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला ने कंगन के रेजान क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने का आग्रह किया।’’
रविवार रात हुए भूस्खलन में नौ मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों को नुकसान पहुंचने के अलावा, इस घटना में 14 पालतू पशुओं की मौत हो गई।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



