राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा, जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री
राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा, जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री
जयपुर, चार जनवरी (भाषा) राजस्थान में मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहा और राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, इस अवधि में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर शीत दिवस और शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई।
सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस, लूणकरनसर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में चार डिग्री सेल्सियस और सिरोही, पाली एवं चूरू में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।
अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। राज्य की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र ने कहा, ”राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है, वहीं सुबह कुछ स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हो सकती है।”
भाषा बाकोलिया सिम्मी
सिम्मी

Facebook


