दुल्हन की डोली निकलने से पहले पड़ोसी ने किया ऐसा काम, मातम में बदल गई शादी की खुशियां
दुल्हन की डोली निकलने से पहले पड़ोसी ने किया ऐसा काम, मातम में बदल गई शादी की खुशियां! father killed before bride's marriage
Bride asked for divorce on the second day of marriage
तिरुवनंतपुरम: father killed before bride’s marriage केरल के कल्लमबालम में शादी की पूर्व संध्या पर दुल्हन के पड़ोसी ने उसके पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जिसनु ने 27 जून को तकरार के बाद राजू (61) की कथित तौर पर हत्या कर दी। जिसनु की पहले दुल्हन से मित्रता थी।
father killed before bride’s marriage पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान जिसनु के साथ उसका भाई जिजिन और उसके दो दोस्त श्याम और मनु भी थे। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक के सर पर बेलचे से वार किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
पुलिस ने बताया कि तकरार का कारण का अभी पता नहीं चला है और जांच जारी है। सभी चारों हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Facebook



