प्रेमिका के साथ फरार हुआ तीन बच्चों का बाप, पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
प्रेमिका के साथ फरार हुआ 3 बच्चों का बाप, पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहारः Father of 3 children absconded with girlfriend, wife pleaded for help from SP
लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों का बाप अपने परिवार को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। वहीं पत्नी और बच्चे बेसहारा हो गए और हालात ये हैं कि पत्नी दाने-दाने को मोहताज है। वहीं महिला ने अब न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है।
Read more : प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं, CM भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
मिली जानकारी के मुताबिक लखीसराय थाना क्षेत्र के सलौनाचक पूर्वी टोला के रामवृक्ष पासवान के पुत्र घोलटन पासवान अपनी पत्नी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़कर अपनी कथित प्रेमिका के साथ फरार हो गया है। इसके बाद उसकी पत्नी तीनों बच्चे के साथ भुखमरी के कगार पर आ गई है और न्याय की गुहार लगा रही है। इस संबंध में उसकी पत्नी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी के रामगुलाम पासवान की पुत्री काजल कुमारी ने एसपी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर पति को खोजने की गुहार लगाई है।
Read more : घर बनाने वालों को बड़ा झटका, एक फिर 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम
आवेदन में कहा गया है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में सलौनाचक पूर्वी टोला (किसनपुर) के घोलटन पासवान के साथ हुई जिससे तीन संतान नैना कुमारी (चार वर्ष), अभिषेक कुमार (तीन वर्ष) एवं सुनैना कुमारी (पांच माह) उन्हें है। गत 17 अप्रैल की शाम उसका पति घोलटन पासवान इंग्लिश की अपनी एक प्रेमिका के साथ फरार हो गया। उसका पति गृह निर्माण के लिए घर में रखे 30 हजार रुपये और ऋण का 50 हजार रुपये भी अपने साथ ले गया है। उसका एवं उसके बच्चों का एकमात्र सहरा उसका पति ही है।
Read more : बेहद बोल्ड अवतार में दिखीं करीना कपूर, सेक्सी लेग्स को फ्लॉन्ट करते देख फैंस हुए दीवाने
पीड़िता के मुताबिक, पति के नहीं रहने से बच्चों एवं उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से पति की खोज करवाकर उसका एवं उसके बच्चों को सहारा दिलाने की गुहार लगाई है।


Facebook


