मध्य दिल्ली में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या

मध्य दिल्ली में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या

मध्य दिल्ली में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: October 21, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: October 21, 2023 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल के मालिक और उसके आठ साल के बेटे की उन्हीं के घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त पिता-पुत्र घर में सो रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र के शव शनिवार दोपहर उस समय बरामद किये गये जबकि होटल मालिक की पत्नी और उनकी बेटी कई बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें देखने के लिए होटल पहुंची।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अनुज सिंह (30) और उनके बेटे रौनक के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ” पिता-पुत्र के शव इमारत की पहली मंजिल पर पाए गए, जिसमें अनुज का परिवार रहता था। उसका गला रेता गया था और शरीर पर चाकू से कई बार वार किए गए थे। उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।”

उन्होंने बताया कि रौनक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि घर में लूटपाट की गई थी और कुछ कीमती सामान गायब होने का संदेह है। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एस.के. सेन ने बताया कि नबी करीम थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी व्यक्ति सोनू को मुख्य संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया है जोकि होटलकर्मी के रूप में कार्य करता था और इमारत की दूसरी मंजिल पर ठहरा था। उन्होंने बताया कि सोनू सुबह से गायब है और वह इमारत में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और मोबाइल फोन भी ले गया है।

पुलिस ने कहा कि अनुज ने हाल ही में द्वारका में एक मकान खरीदा था और वह वहां अकसर जाया करता था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भी अनुज अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ नए मकान में पूजा के लिए गया था और उसकी मां व पत्नी वहीं रुक गए जबकि वह और बेटा लौट आए।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में