महिला पत्रकार ने अभिनेता, निर्माता पर हमला करने का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

महिला पत्रकार ने अभिनेता, निर्माता पर हमला करने का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

महिला पत्रकार ने अभिनेता, निर्माता पर हमला करने का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 17, 2021 7:30 pm IST

गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) असम में एक महिला पत्रकार ने एक फिल्म निर्माता एवं एक अभिनेता के खिलाफ हमला करने और उसे अपशब्द कहने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

स्थानीय दैनिक से जुड़ी पत्रकार ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि वह शनिवार को फिल्म निर्माता उमाशंकर झा और अभिनेता उत्तम सिंह की एक प्रेस वार्ता कवर करने गई थी जिसमें उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म के बारे में ऐलान किया।

उन्होंने दावा किया कि जब फिल्म के बारे में कुछ सवाल किए गए तो निर्माता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर अपशब्द कहे।

 ⁠

महिला ने कहा कि बाद में वह और एक फोटो पत्रकार उन दोनों के पास गए और उनके व्यवहार पर सवाल किया तो उन्होंने उनका हाथ खींचा और उनपर हमला किया।

उन्होंने यहां महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौहाटी प्रेस क्लब ने एक बयान में घटना की निंदा की है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना


लेखक के बारे में