Fierce fight between AAP and BJP councilors in MCD House : नई दिल्ली। कई दिनों से दिल्ली में हलचल मची हुई है। एक ओर पहले जहां मेयर की सीट पर घमासान मचा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर मेयर बनने के बाद भी एमसीडी सदन में हंगामा जारी है। दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आज दोबारा वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान 8 पार्षद शामिल नहीं हुए। 250 पार्षदों में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की। वोटिंग के दौरान पार्षदों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
read more : स्कूलों में SCERT सिलेबस से बोर्ड परीक्षा करवाने पर रोक, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
Fierce fight between AAP and BJP councilors in MCD House : दरअसल, बुधवार को मोबाइल ले जाने के चलते ही सदन में हंगामा हुआ था। इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रुक गया था। सिर्फ 47 पार्षद ही वोट डाल पाए थे। बीजेपी फिर से चुनाव कराने की मांग पर डटी थी। मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मांग को मानते हुए आज दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए।
Delhi | A Councillor collapses at Delhi Civic Centre as clashes break out here between AAP and BJP Councillors. pic.twitter.com/oGWuAic7h5
— ANI (@ANI) February 24, 2023
सूत्रों की मानें तो स्टैंडिंग कमेटी के चुने हुए सदस्यों की पहली लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया तो रिकॉउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया। इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत हो गई। मारपीट में कई पार्षद घायल हो गए। एक पार्षद की हालत भी खराब हो गई।
#WATCH | Ruckus breaks out at Delhi Civic Centre once again as AAP and BJP Councillors jostle, manhandle and rain blows on each other. This is the third day of commotions in the House. pic.twitter.com/Sfjz0osOSk
— ANI (@ANI) February 24, 2023
दोनों के बीच हुई तनातनी के दौरान भाजपा पार्षदों ने अनवैलिड वोट को वैलिड करने की मांग की तो मेयर ने कहा कि अनवैलिड वोट को मान्य नहीं कर सकते। इस पर भाजपा पार्षद टेबलों पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने AAP पार्षद आगे बढ़े तो दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई।
अब जो वोटिंग हुई है, उसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसे 138 वोट मिले हैं। पार्टी दावा कर रही है कि बीजेपी के पांच पार्षदों ने भी क्रॉस वोटिंग की है। कुछ देर में जब वोटों की गिनती होगी, तब स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी। अभी के लिए मेयर दो वोटों को अमान्य घोषित कर दिया है। वहीं कुछ विवाद की वजह से एक बार वोटों की गिनती का आदेश भी जारी हुआ है।
खबर दिल्ली बजट भाजपा
2 hours ago