Megha Engineering News: 1200 करोड़ रुपये चुनावी चन्दा देने वाली कंपनी पर CBI का FIR, अफसरों पर लगे हैं ये गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 07:30 AM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 07:30 AM IST

नई दिल्ली: अलग-अलग सियासी दलों को करीब 12 सौ करोड़ चुनावी चन्दा देने वाली मेघा इंजीनियरिंग मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। (FIR on Megha Engineering) जाँच एजेंसी सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। कंपनी के अफसरों पर बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं।

Latest Road Accident: यहां बड़ा सड़क हादसा.. खाई में गिरी कार, 6 सवारों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर

सीबीआई ने एनआईएसपी के लिए 315 करोड़ रुपये की परियोजना के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के अलावा सीबीआई ने इस्पात मंत्रालय के एनएमडीसी आयरन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ यह केस दर्ज किया है।

Amit Shah CG Visit: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, BJP प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई को भ्रष्टाचार से जुड़ी शियाकत मिली थी। जिसके आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। (FIR on Megha Engineering) शिकायत में एनएमडीसी और मेकॉन लिमिटेड के अधिकारियों-अफसरों पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल लिमिटेड को किए गए भुगतान के बदले रिश्वत लेने का आरोप था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp