शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के 11 साल पुराने मामले में प्राथमिकी दर्ज
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के 11 साल पुराने मामले में प्राथमिकी दर्ज
Noida rape case 2021 : नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने बीती रात प्राथमिकी दर्ज कराई कि वर्ष 2010 में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान उसकी रवि प्रकाश नामक युवक से दोस्ती हुई। एक दिन युवक ने उसे घर बुलाया और उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक प्रकाश ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। लेकिन आरोपी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसका गर्भपात करवा दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए अदालत में आवेदन किया था। अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



