दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में आग लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी चल रहा है और आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
भाषा शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



