दिल्ली में लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पिज्जा की दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं
दिल्ली में लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पिज्जा की दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली में सोमवार शाम लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पिज्जा की एक दुकान में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डीएफएस को शाम 4.45 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
अधिकारी ने कहा, ‘आग पर काबू पा लिया गया है और इसे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित आसपास की दुकानों तक फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।’
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप

Facebook



