दिल्ली के मादीपुर इलाके में जूता फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के मादीपुर इलाके में जूता फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में सोमवार दोपहर एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न 1.04 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने कहा, “अग्निशमन कार्य अभी जारी है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।”
आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश

Facebook



