अहमदनगर में एक व्यवसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
अहमदनगर में एक व्यवसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
अहमदनगर (महाराष्ट्र), छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार सुबह एक व्यवसायिक इमारत में आग लग गयी। इस इमारत में अन्य प्रतिष्ठानों के साथ एक अस्पताल भी स्थित है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े नौ बजे साई मिडास कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक वित्त कंपनी के कार्यालय में लगी और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक अस्पताल है और सभी मरीजों तथा कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।
अहमदनगर महानगरपालिका के मुख्य दमकल अधिकारी शंकर मिसल ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। दूसरी मंजिल पर एक अस्पताल है और मरीजों तथा कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



