दक्षिण दिल्ली में इमारत के बिजली मीटरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं
दक्षिण दिल्ली में इमारत के बिजली मीटरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार को कुछ बिजली मीटरों में आग लग गई जिसे 10 मिनट के भीतर काबू कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 10.32 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसकी चपेट में आठ विद्युत मीटर आ गए।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, “हमने तुरंत मौके पर दमकल की एक गाड़ी भेजी।”
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



