उत्तर प्रदेश के नोएडा की सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उत्तर प्रदेश के नोएडा की सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नोएडा, 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में बृहस्पतिवार को आग लग गयी हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चौबे ने बताया कि यह फ्लैट मर्चेंट नेवी में काम करने वाले जसनीत बक्शी का है।
उन्होंने बताया कि आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



