उत्तर-पश्चिम दिल्ली में प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं
उत्तर-पश्चिम दिल्ली में प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के टिकरी कलां स्थित पीवीसी मार्केट में प्लास्टिक सामान के एक गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ लगभग पांच घंटे के अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया और तड़के तीन बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई।’’
अधिकारी ने बताया कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील प्लास्टिक सामग्री वहां रखे होने के कारण अभियान में चुनौतियों का सामना करना पड़ा और आग बुझाने में देरी हुई।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook



