Chhollywood Mohit Sahu News: छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता की घिनौनी करतूत,गर्लफ्रेंड के साथ किया ऐसा कांड, लहूलुहान हालात में पहुंची पुलिस के पास
Chhollywood Mohit Sahu News: छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता की घिनौनी करतूत, CG Film Producer Mohit Sahu Accused of Assault
Chhollywood Mohit Sahu News. Image Source- IBC24
रायपुरः Chhollywood Mohit Sahu News छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही कथित गर्लफ्रेंड ने लगाई है। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की कर रही है।
Chhollywood Mohit Sahu News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया था, जहां दोनों ने शादी की। उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू ने शादी से मुकरते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
देखें ये वीडियो
- Indian Army Doda Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की कैस्पर वाहन, अब तक 10 जवान शहीद, कई घायल
- CM Health Scheme: आज से हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज! कैशलेस इलाज की सबसे बड़ी योजना लागू, जानें कैसे मिलेगा फायदा
- Cigarette Gutkha Banned: गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और जर्दा पर लगा बैन, बेचना ही नहीं बनाना भी हुआ प्रतिबंधित, भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
Narmadapuram Crime News: प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में ही औरतें सुरक्षित नहीं, अधिकारी करता था छेड़छाड़, महिला ने जो बताया… - Mirzapur Dharmantaran News: जिम में हिन्दू युवती के साथ ये घटिया हरकत करते पाए गए मुस्लिम युवक, मुख्य आरोपी इस चीज़ को लेकर करता था ब्लैकमेल, मालिक ने जो किया सोच भी नहीं सकते आप
- Yashraj Singh Gohil News: इस कांग्रेस सांसद के भतीजे ने बीवी को मारी गोली, एम्बुलेंस के आते ही खुद पर भी फायर.. दोनों की दर्दनाक मौत


Facebook


