CG Abkari Inspector Bharti: छत्तीसगढ़ आबकारी इंस्पेक्टर भर्ती में बड़ी लापरवाही, 2 घंटे में रद्द करनी पड़ी चयन सूची, मंत्री लखन लाल देवांगन ने कह दी ये बड़ी बात, अब अफसरों पर गिरेगी गाज

CG Abkari Inspector Bharti: छत्तीसगढ़ आबकारी इंस्पेक्टर भर्ती में बड़ी लापरवाही, 2 घंटे में रद्द करनी पड़ी चयन सूची, मंत्री लखन लाल देवांगन ने कह दी ये बड़ी बात, अब अफसरों पर गिरेगी गाज

CG Abkari Inspector Bharti: छत्तीसगढ़ आबकारी इंस्पेक्टर भर्ती में बड़ी लापरवाही, 2 घंटे में रद्द करनी पड़ी चयन सूची, मंत्री लखन लाल देवांगन ने कह दी ये बड़ी बात, अब अफसरों पर गिरेगी गाज

CG Abkari Inspector Bharti Appointment Cancelled/Image Source: IBC24 File

Modified Date: January 22, 2026 / 04:35 pm IST
Published Date: January 22, 2026 4:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आबकारी इंस्पेक्टर भर्ती में बड़ा खेल
  • बिना मंत्री-सचिव की मंजूरी जारी हुई चयन सूची
  • मंत्री लखन लाल देवांगन का बड़ा बयान

रायपुर: CG Abkari Inspector Bharti: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को झटका दिया है। सरकार की तरफ से आबकारी उपनिरीक्षक पदों के लिए नियुक्ति का आदेश रद्द करने का फैसला लिया है। (CG Excise Sub-Inspector Appointment Cancelled) इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि यह फैसला किन वजहों से लिया आज्ञा है इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

मंत्री लखन लाल देवांगन का बड़ा बयान (Chhattisgarh Excise Department News)

CG Abkari Inspector Bharti: इस पूरे मामले पर आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी चयन सूची का अनुमोदन आबकारी मंत्री और विभागीय सचिव से होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी किए बिना ही चयन सूची जारी कर दी गई थी इसलिए आदेश को रद्द करना पड़ा। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस लापरवाही को लेकर आबकारी सचिव को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया को विधिवत पूरा कर एक से दो दिन के भीतर चयन सूची दोबारा जारी कर दी जाएगी।

आबकारी इंस्पेक्टर भर्ती में बड़ा खेल! (CGPSC State Service Exam 2024)

CG Abkari Inspector Bharti: बता दें कि पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची अनुसार अनुशंसित (CG Excise Sub-Inspector Appointment Cancelled) आबकारी उप निरीक्षक पद कार्यालयीन आदेश द्वारा जारी नियुक्ति आदेश तकनीकी कारणों से निरस्त किया जाता है” गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर 85 अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु चयनित किया गया था। नए साल की शुरुआत में सभी चयनित अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों के परीक्षण, प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना था।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।