हैदराबाद में प्लास्टिक कचरे के गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं
हैदराबाद में प्लास्टिक कचरे के गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं
हैदराबाद, 13 जनवरी (भाषा) हैदराबाद में प्लास्टिक कचरे के एक गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुडवेल इलाके में सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी और परिसर में तेजी से फैल गई जिससे घटनास्थल से घना काला धुआं निकलने लगा।
उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
राजेंद्र नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘आग लगने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।’
उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव

Facebook


