सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
Modified Date: March 7, 2024 / 12:04 pm IST
Published Date: March 7, 2024 12:04 pm IST

नोएडा, सात मार्च (भाषा) थाना बिसरख क्षेत्र मे स्थित गौर सिटी-2 की एक सोसाइटी के फ्लैट में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गौर सिटी-2 की 16 एवेन्यू सोसाइटी में दूसरी मंजिल पर राहुल पंडित का फ्लैट है। वह अपने परिवार सहित कहीं बाहर गए हैं।

कुमार ने बताया कि आज सुबह उनके फ्लैट मे आग लग गई जिसके कारणों का अभी पता नहीं चला है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसमें प्रवेश किया तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते आसपास स्थित कुछ और फ्लैटों को भी नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

भाषा सं. वैभव

वैभव


लेखक के बारे में