दक्षिण कोलकाता के बाजार में आग लगी, 40 दुकानें जलकर खाक हुईं

दक्षिण कोलकाता के बाजार में आग लगी, 40 दुकानें जलकर खाक हुईं

दक्षिण कोलकाता के बाजार में आग लगी, 40 दुकानें जलकर खाक हुईं
Modified Date: December 12, 2025 / 10:46 am IST
Published Date: December 12, 2025 10:46 am IST

कोलकाता, 12 दिसंबर (भाषा) दक्षिण कोलकाता के रामगढ़ स्थित एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई, जिससे करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में कई दुकानों में देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में दमकल की सात गाड़ियों को करीब दो घंटे का समय लगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि बाजार में लगभग 40 दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं।

बाजार की संकरी बनावट के कारण आग तेजी से फैल गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शीतलन (कूलिंग) प्रक्रिया जारी है। आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।’’

भाषा सुरभि खारी

खारी


लेखक के बारे में