नोएडा: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नोएडा: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नोएडा: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Modified Date: April 8, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: April 8, 2025 12:53 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ अप्रैल (भाषा) नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-65 स्थित इमारत में सोमवार रात नौ बजकर 35 मिनट पर लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी और अन्य तलों पर फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि निचली मंजिल पर परिधान और अन्य चीजों का भंडारण था।

चौबे ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय परिसर बंद था, ऐसे में अंदेशा है कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा


लेखक के बारे में