वैष्णों देवी गुफा परिसर में लगी आग, नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त

वैष्णों देवी गुफा परिसर में लगी आग, नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त

वैष्णों देवी गुफा परिसर में लगी आग, नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: June 8, 2021 1:39 pm IST

जम्मू, आठ जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले स्थित वैष्णों देवी गुफा परिसर में मंगलवार को आग लग गयी जिससे एक नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि आग के इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । उन्होंने बताया कि माता के ‘भवन’ के बगल के ढांचे से यह आग लगी ।

उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण शाम करीब सवा चार बजे आग लगी और शाम पांच बजे तक इस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया ।

 ⁠

घटनास्थल के दृश्यों में इमारत से घना धुंआ निकलता दिखाई दे रहा था, क्योंकि दमकल गाड़ियां आग की लपटों को बुझाने के काम में जुटी थीं ।

अधिकारियों ने बताया कि आग से कुछ नकदी एवं रिकॉर्ड जल कर नष्ट हो गया ।

भाषा रंजन

पवनेश


लेखक के बारे में