मुख्यमंत्री आवास के पास लगी आग, मचा बवाल…

मुख्यमंत्री आवास के पास लगी आग, मचा बवाल : Fire broke out near Chief Minister's residence, created ruckus

मुख्यमंत्री आवास के पास लगी आग, मचा बवाल…

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: February 12, 2023 / 08:13 pm IST
Published Date: February 12, 2023 1:40 pm IST

शिमला । शिमला में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास से करीब 200 मीटर दूर स्थित तीन मंजिला प्राचीन इमारत में रविवार तड़के आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी जिसके बाद माल रोड, छोटा शिमला और बॉइलियुगंज अग्निशमन केंद्रों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है।

यह भी पढ़ें : कोरबा: कार हुई दुर्घटनाग्रस्त तो एम्बुलेंस से हुए रवाना, रास्ते में एम्बुलेंस भी खड़ी ट्रक से जा टकराई, 11 घायल

उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि इमारत के मालिक संदीप साहनी तथा उसकी देखभाल करने वाला व्यक्ति दोनों ही दिल्ली में थे। ‘फिरग्रोव’ नामक यह इमारत शिमला में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘ओकओवर’ से करीब 200 मीटर दूर स्थित है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  दूल्हे ने मंडप में दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ सबकुछ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

अधिकारियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली और इसने कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। चीड़ के पेड़ों से घिरे ‘फिरग्रोव’ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी शहर के अपने एक दौरे के दौरान इसी मकान में ठहरे थे। उस समय यह मकान लाला मोहनलाल का था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में