दिल्ली के कीर्तिनगर में एक भवन में लगी आग, 10 लोगों को बचाया
दिल्ली के कीर्तिनगर में एक भवन में लगी आग, 10 लोगों को बचाया
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) कीर्तिनगर स्थित एक आवासीय इमारत में बुधवार को आग लगने के बाद 10 लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह आठ बज कर 40 मिनट पर एक घर में आग लगने के संबंध में फोन से सूचना मिली। दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’
अधिकारी ने बताया कि आग ने कुछ बिजली मीटर, बिजली पैनल बोर्ड और दो स्कूटरों को अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों ने अलग-अलग मंजिलों से 10 लोगों को सुरक्षित बचाया। तीन मंजिल मकान में भूमिगत पार्किंग भी हैं।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook



