दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक इमारत में लगी आग, 10 लोगों को बचाया

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक इमारत में लगी आग, 10 लोगों को बचाया

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक इमारत में लगी आग, 10 लोगों को बचाया
Modified Date: October 8, 2024 / 04:17 pm IST
Published Date: October 8, 2024 4:17 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार सुबह एक आवासीय इमारत में लगी आग के बीच कम से कम 10 लोगों को वहां से सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क की लेन संख्या-3 स्थित इमारत में आग लगने की सूचना सुबह साढ़े नौ बजे मिली और पांच दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि भूतल पर स्थित पार्किंग में आग लग गई थी और कुछ लोग ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे।

 ⁠

सिंह ने कहा, ‘‘आग के बीच फंसे हुए सभी लोगों को सीढ़ियों और क्रेन की मदद से बचा लिया गया और सभी लोग सुरक्षित हैं। आग की चपेट में आकर कुछ दोपहिया वाहन आंशिक रूप से जल गए हैं।’’

स्थानीय निवासी डॉ. तहजीब अहमद ने बताया कि इमारत में कम से कम नौ परिवार रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कारण ज्ञात नहीं हैं, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं।’’

पुलिस के अनुसार, भूतल पर बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का संदेह है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में