दिल्ली के द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के गोलीबारी
दिल्ली के द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के गोलीबारी
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में द्वारका के खैरा एक्सटेंशन इलाके में रविवार को दो अज्ञात लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली कि दो लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाईं। सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम आरोपियों की पहचान करने और गोलीबारी के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। ’’
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत

Facebook



