कोरोना वायरस को लेकर भारत में पशुओं पर पहला अध्ययन अंतिम चरण की ओर : आयुष मंत्रालय

कोरोना वायरस को लेकर भारत में पशुओं पर पहला अध्ययन अंतिम चरण की ओर : आयुष मंत्रालय

कोरोना वायरस को लेकर भारत में पशुओं पर पहला अध्ययन अंतिम चरण की ओर : आयुष मंत्रालय
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 20, 2020 12:51 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) आयुष मंत्रालय और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के साझा प्रयासों के तहत भारत में कोरोना वायरस को लेकर पशुओं पर पहला अध्ययन अंतिम चरण की ओर है।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में अध्ययन को देश में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सबसे आधुनिक अनुसंधान परियोजनाओं में से एक बताया है।

आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड (एनएमपीबी) तथा डीबीटी के बीच हुए एक एमओयू के तहत पशुओं पर अध्ययन किया जा रहा है।

 ⁠

बयान में बताया गया कि फरीदाबाद में स्थित डीबीटी के स्वायत्त संस्थान ‘ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ (टीएचएसटीआई) में अध्ययन किया जा रहा है।

आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा, ‘‘यह आयुष मंत्रालय और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग, दोनों के लिए गौरव का क्षण है कि इस साझेदारी में भारत में ऐतिहासिक अनुसंधान हो रहा है।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में